कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद और जिलाध्यक्ष को रस्सियों से बांधा, नारे भी लगाए ...देखें वीडियो... - Hakeem Danish

Wednesday, 25 January 2017

कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद और जिलाध्यक्ष को रस्सियों से बांधा, नारे भी लगाए ...देखें वीडियो...






"फूट डालो राजनीती करो" वाली नीति अपनाने वाली पार्टी खुद फूट की चपेट में....

"जो दूसरों के की राह में कांटे बोते हैं एक दिन वहीँ कांटा उनको चुभता है" ये कथन भारतीय जनता पार्टी के वर्करों पर सिद्ध बैठती है,,, लोकसभा चुनाव से पूर्व एक साक्षात्कार में बीजेपी के कददावर लीडर सुब्रहमन्यम स्वामी ने कहा था -"हम मुसलमानों को बांटकर हिन्दुओं को इक्स्त्था करना चाहते हैं.." स्वामी जी ने शायद ये तब नहीं सोच होगा की एसा उनके साथ भी हो सकता है ...


भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए गए पार्टी के प्रत्याशियों के नाम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है । फैजाबाद में भाजपा द्वारा घोषित किए गए 3 प्रत्याशियों में से दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा को लेकर विवाद गरमा रहा है । बुधवार को फैजाबाद में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यसमिति के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और मामले को शांत कराने पहुंचे जिले के भाजपा सांसद और पार्टी के जिला अध्यक्ष को रस्सियों से बांधने का प्रयास किया ।

अयोध्या विधानसभा से घोषित भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता के नाम को लेकर पार्टी का एक धड़ा जता रहा है विरोध

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति द्वारा अयोध्या विधानसभा पर घोषित किए गए कैंडिडेट वेद प्रकाश गुप्ता के नाम को लेकर पार्टी के एक धड़े के नेता अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं । कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बाहर से लाए गए दलबदलू नेताओं को पार्टी ने टिकट दिया है । जबकि पार्टी में अन्य प्रत्याशी भी मौजूद थे । 

यह पूरा विवाद बीते कई दिनों से चल रहा है और मंगलवार को तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर सांसद लल्लू सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के तमाम नेताओं का पुतला भी चलाया था ।

मिल्कीपुर के प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा के नाम पर भी सवाल उठा रहे हैं पार्टी के तमाम कार्यकर्ता
अभी तक फैजाबाद की 5 विधानसभा सीटों में से 3 विधानसभा सीटों में रुदौली से वर्तमान में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव मिल्कीपुर से गोरखनाथ बाबा और अयोध्या विधानसभा से वेद प्रकाश गुप्ता को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है । लेकिन इन तीनों प्रत्याशियों में रामचंद्र यादव को छोड़कर शेष दो अन्य प्रत्याशियों के नाम को लेकर पार्टी में तमाम कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं । जिले में भाजपा के सांसद और पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के तमाम समझाने-बुझाने के बाद भी यह विवाद अभी तक शांत नहीं हो पाया है । वहीं बुधवार को पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और फैजाबाद से बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह और जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल को रस्सियों से बांधने का प्रयास किया ।

लेख पत्रिका वेबसाइट से लिया गया है---

No comments:

Post a Comment