जहां एक तरफ भारत की केंद्र में सत्ता स्थापित पार्टी BJP बीफ, गौहत्या जैसे मामलो को चुनावी मुद्दा बनाती है,
उसी भाजपा के सत्ता में रहते हुए भारत आज विश्व का नम्बर 1 बीफ निर्यातक देश है, आइये नज़र डालते हैं आंकड़ो पर--
असदउद्दीन ओवैसी का ये वीडियो आपको रुला देगा--
पिछले एक दो सालों में गाय और बीफ को लेकर हुयी विवाद और और गौ रक्षा दल के हाथो कई लोगों के मारे जाने के बाद हमने सोचा की दुनिया के बीफ एक्सपोर्टर देशों के नाम पता किये जाये।
प्रियंका चोपड़ा ने की अज़ान की तारीफ़ देखें वीडियो
नतीजा भी इतना चौकाने वाला है की एक ऐसा इंसान जिसके दिमाग में ये भरा जा चूका है की बीफ मुसलमान खाता है और हिन्दू धर्म के मुताबिक गाय में देवताओं का वास है इसलिए हिन्दू धर्म के लोगों की गाय में बहुत आस्था होती है बल्कि गाय को माँ का दर्जा मिला हुआ है । वो यकीन नही कर पायेगा या यकीन करने के बाद बहुत तकलीफ होगी उसे की दिन रात गऊ की बात करने वाले बल्कि उसके नाम पर वोट लेने वालों के सरकार में ही है भारत दुनिया का सबसे बड़ा बीफ एक्सपोर्टर बन गया है।
दुनिया के दस सबसे बड़े बीफ एक्सपोर्टर देशों में जहा भारत पहले नम्बर है तो ब्राजील दूसरे पर, ऑस्ट्रेलिया(3),यूनाइटेड स्टेट्स(4),न्यू जीलैंड(5), कनाडा(6) ,पराग्वे(7), उरुग्वे(8) यूरोपियन यूनियन(9) मैक्सिको(10)।
हैरत की बात ये है की इन दस सबसे बड़े बीफ निर्यातक देशो में एक भी मुस्लिम देश नही है बल्कि पाकिस्तान(14) नम्बर तो सऊदी अरब(22) नम्बर पर मौजूद है।
Babar Khan की कलम से---
No comments:
Post a Comment