आज सुबह नजीब के घर पर पुलिस ने हैरतअंगेज तरीके से आरोपियों को बचाने की अपनी मंशा साफ़ ज़ाहिर की है..
इस कारनामे के बाद आपक् लगने लगेगा की दिल्ली पुलिस कहीं न कहीं आरोपियों को बचाने के लिए वर्दी को दागदार करने में लगी है....
नजीब के लिए प्रोटेस्ट कर रहे सोशल वर्कर Nadeem khan से आज सुबह ये खबर प्राप्त हुई... उन्होंने अपने अकाउंट पर लिखा है...
"नजीब का घर और उनकी नानी का घर बदायू में बराबर में है सुबह 4 बजे दिल्ली पुलिस की टीम ने रेड डाली ,पुलिस टीम में 70 पुलिस वाले थे ।जाते ही साथ घर के लोगो से मोबाइल ले लिया और पूरे घर में उथल पुथल मचाई और हंगामा मचा कर वापस आयी ,नजीब के नाना जिनकी उम्र 90 के आस पास है उनका लिहाज़ भी नही किया। बदायू में नजीब के मामू दिल्ली पुलिस के खिलाफ fir लिखा रहे है शायद हो भी गयी हो ।
हाइकोर्ट में नजीब की डेट 6 फ़रवरी उस से पहके नजीब के घर में रेड डालना ये संकेत है कि अब खामोश हो जाओ ।
लेकिन हम लोग इतनी आसानी से चुप होने वाले नही है कोर्ट में इसकी कंप्लेन तो करेंगे ही लेकिन ज़मीन पर इसकी लड़ाई जारी रहेगी"
इसके बाद पुलिस की इस घिनौनी करतूत पर सोशल मीडिया में तरह तरह की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं...
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट चौधरी साब ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है--"सुनिए... अत्यधिक पुलिस बल के साथ नजीब को उसके घर पर ही ढूँढा गया... बिस्तरों के नीचे ढूँढा गया, उसके टॉयलेट के दरवाजे के पीछे... मसालों के डब्बो में ढूँढा गया ... रजाइयों में... गैस सिलेंडर को उलट पलट कर ढूंढा... बाथरूम की बाल्टी में ढूँढा... मग्गे को पटक पटक के ढूँढा... तवे को फैंक बगेल कर ढूँढा... बिजली के तारों को तोड़ ताड़ के देखा कहीं अँधेरे में तो विज़ुअल नहीं होता...कहीं मिस्टर इण्डिया की तरह तो गायब नहीं हो जाता... ड्रेसिंग के शीशे को उठाकर भी ढूँढा की कहीं मिस्टर x वाला इंजेक्शन तो नहीं ले लिया... कपड़ो की अटेचियों में... बैड के दराजों में... माचिस की डब्बी में... तेल की शीशी के अंदर... वाशिंग मशीन में... हर जगह ढूँढा लेकिन नजीब नहीं निकला... शाबास पुलिस... हमे नाज है तुम पर इस तरह के सर्च ऑपरेशन के लिए ही...आज तुमने बताया कि तुमने कुरुक्षेत्र के 'प्रिंस' को 110 फिट के सीवर से तीन दिन के अथक प्रयास के बाद जिन्दा कैसे वापिस निकाल लिया था... तुम्हे मुबारक हो ?!~%%😡😡
#WhereIsNajeeb #BringBackNajeeb
Tasneem Gazi ने गणतंत्र दिवस के अगले दिन हुए इस हमले पर खेद प्रकट करते हुए लिखा--"नज़ीब के घर पर दिल्ली पुलिस का रेड ।।
।
रियल गणतंत्र की सभी को हार्दिक शुभकानाएं "
नॉट- इस लेख के लिए पूर्ण रूप से लेखक स्वयं जिम्मेदार है।
No comments:
Post a Comment