तालिबान और नाटो के बिच चल रहे जंग में 2016 के दौरान 11500 मजलूम शहरी हलाक - Hakeem Danish

Monday, 6 February 2017

तालिबान और नाटो के बिच चल रहे जंग में 2016 के दौरान 11500 मजलूम शहरी हलाक

यूनाइटेड नेशन ने अपने एक रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा है की अफगानिस्तान में चल रहे नाटो  ISIS और तालिबान के जंग में 11500 शहरी साल 2016 के दौरान हलाक हो चुके हैं।
मरने वालों में एक तिहाई तादाद बच्चों की है।
रिपोर्ट में बताया गया है की साल 2000 के बाद 2016 में मरने वालों की तादाद सबसे जादा है।
इतनी बड़ी तादाद में मारे जाने की वजह घातक हथियार और हवाई ड्रोन हमले को भी बताया गया है।

No comments:

Post a Comment