27 साल से बंद पड़े मंदिर को कश्मीरी मुसलमानों ने शिवरात्रि के मौके पर खुलवाया - Hakeem Danish

Saturday 25 February 2017

27 साल से बंद पड़े मंदिर को कश्मीरी मुसलमानों ने शिवरात्रि के मौके पर खुलवाया

बांदीपुरा: कश्मीर- 24 फ़रवरी शुक्रवार को कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में 30 साल से बंद पड़े एक मंदिर को वहां के मुसलिमो ने खोलकर हिंदुओं को महाशिवरात्रि मनाने  के लिए दे दिया। स्थानीय लोगों का कहना है की हमने हिन्दू मुस्लिम एकता और कश्मीरी पंडितो को वापस घाटी में आने के लिए ये सब किया है ताकि उन्हें यकीन हो जाये की अब यहां 1990 जैसा माहौल नही रहा।
ये मंदिर 1990 के बाद कश्मीरी पण्डितों के पलायन से ही बंद था। इस मौके पर इलाके के सैकडों लोग पहुंचे और मन्दिर की साफ सफाई की।  मौजूद लोगों ने कहा की कश्मीर कश्मीरी पंडितों के बिना अधूरा है।
इलाके के रहने वाले मुहम्मद सुल्तान ने कहा की आप त्यौहार मनाओ  अखरोट और सेब की दुकानें हम लगा लेंगे।
एक और स्थानीय निवासी फारूक अहमद ने भी कहा है की कश्मीर कश्मीरी पण्डितों के बिना अधूरा है वो जब चाहें लौट आएं हम पहले के ही तरह आपस में मिल जुल कर रहेंगे।
वहा के मुसलिमो ने एक रैली निकाली इस बैनर के साथ निकाली की महाशिवरात्रि मुबारक हो।
नुकसान हमसब को उठाना पड़ा है हम फिर से आपको वापस बुला रहे हैं।
इसी बिच पीडीपी नेता और बांदीपुरा से विधान परिषद सदस्य यासिर रेसी ने भी मंदिर के देख भाल के लिए अपने  संसदीय क्षेत्र विकास  फंड से 2 लाख रूपये मंदिर को दिया।

No comments:

Post a Comment