कश्मीर के बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शाहिरा ने किया स्टेट टॉप - Hakeem Danish

Friday, 3 February 2017

कश्मीर के बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शाहिरा ने किया स्टेट टॉप

कश्मीर की एक बेटी ने अपने ताकत हिम्मत और मेहनत के दम और ये साबित कर दिया है की दुनिया में बेटियां बेटों से कम नही हैं
बुरहान वानी के स्कूल में ही पढ़ने वाली शाहिरा ने बारहवीं बोर्ड में पुरे कश्मीर में टॉप किया है।
बता दें के बारहवीं में पढ़ने वाली शाहिरा ने 500 अंकों में 498 अंक लाकर जम्मू कश्मीर  बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉप किया है।
अपने कामयाबी की क्रेडिट अपने माँ बाप और टीचर्स को देते हुए शाहिरा ने कहा है की आगे वो  मेडिकल स्टडीज के लिए होने वाले नेशनल इंट्रेंस एलिजिलिबिटि टेस्ट (NEET) की तैयारी करना चाहती हैं
मुबारक हो शाहिरा

No comments:

Post a Comment