फिर एक मुस्लिमां ने अमेरिका को झुकने पर मजबूर कर दिया,मामला एक 16 साल की अमेरिकन मुस्लिम मुक्केबाज़ अमया ज़फ़र से जुड़ा - Hakeem Danish

Monday 24 April 2017

फिर एक मुस्लिमां ने अमेरिका को झुकने पर मजबूर कर दिया,मामला एक 16 साल की अमेरिकन मुस्लिम मुक्केबाज़ अमया ज़फ़र से जुड़ा

आप नक़ाब मे रहो दुनिया औक़ात मे रहेगी,आप हक़ पर रहो दुनिया बेशक झुकेगी,मौजूदा दौर मे जबकि लगभग सारी दुनिया मे किसी ना किसी  तरीके से इस्लाम,शरियत और हिजाब को कहीं ना कहीं निशाना बनाया जा रहा है और खुद को लिबरल कहने वाली कई मुस्लिम महिलाएं भी इस्लाम विरोधी ताकतों की साजिशों मे फंस कर इस्लाम के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही वही अमेरिका जैसे एक अत्याधुनिक मुल्क मे एक फिर एक मुस्लिमां ने यूएस को झुकने पर मजबूर कर दिया,मामला एक 16  साल की अमेरिकन मुस्लिम मुक्केबाज़ अमया ज़फ़र से जुड़ा है,जिन्हें पहले रिंग या हिजाब मे किसी को चुनने के लिए कहा गया था लेकिन अमाया की ज़िद थी की वो रिंग मे हिजाब पहन कर ही जायेंगी,क्यों कि वो हक़ पर थी और सुपर पावर अमेरिका को भी झुकना पड़ा और उन्हें मुक्केबाज़ी के दौरान हिजाब पहनने और अपने हाथ, पैर को पूरी तरह ढकने का अधिकार हासिल हो गया है एक खबर के अनुसार इस छूट के बाद अमाया अपने धार्मिक मान्यताओं को पूरा कर सकती हैं और उनके लिए बिना बांह की जर्सी और घुटने से उपर तक की जर्सी पहनना अनिवार्य नहीं होगा,उम्मीद है अमाया 2020 मे टोक्यो मे होने वाले ओलिंपिक के लिए ये अधिकार प्राप्त कर सकेंगी,आप को बता दें की पिछले साल अमेरिका मे ही महिला तलवारबाज़ इबत्जाब मोहम्मद ने भी काफी मशक्कत के बाद हिजाब पहन कर खेलने का अधिकार हासिल कर लिया था,ये घटना सबक़ है उन मुल्को के लिए जो अमेरिका के नक्शे कदम पर चलना चाहते है और वहां की आज़ादी की दुहाई देते नही थकते और खुद दूसरे धर्मो मे बदलाव चाहते है तलाक और हिजाब को लेकर,और ये तमाचा है उन औरतों पर भी जिन्हें घरैलू ज़िंदगी मे ही हिजाब बोझ लग रहा है।

शोएब गाज़ी

1 comment: