मंदसौर: 26 तारीख को घटित घटनाक्रम पर सनसनीखेज खुलासा - Hakeem Danish

Friday, 29 July 2016

मंदसौर: 26 तारीख को घटित घटनाक्रम पर सनसनीखेज खुलासा

मंदसौर: 26 तारीख को घटित घटनाक्रम पर सनसनीखेज खुलासा

पीडित महिलाओं ने किया खुलासा पुलिस की मौजूदगी में दी गई जानसे मारने की धमकी

महिलाओं ने बताया बजरंग दल के कथित गौरक्षा दल ने ना सिर्फ उन्हे सरे आम पीटा जान से मारने की धमकी भी दी वो भी पुलिस की मौजूदगी में और मारपीट करने वालीं और कपड़े फाड़ने की कोशिश करने वाली महिलाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है पीड़त महिलाओं ने उन गौरक्षा दल की महिलाओं के नाम भी बताये हैं विडियो देखें

उधर पुलिस का ये बयान भी है के कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई गौरक्षा वालों के खिलाफ, और जब प्राथमिकी दर्ज भी की गई तो उसमें किसी का नाम नहीं था पीडित महिलाओं में से एक का हाँथ भी टूटा है इस सारे घटनाक्रम में I
देखें वीडियो



याद रहे पुलिस का बयान और नामदर्ज रिपोर्ट नहीं करने के पीछे बजरंग दल का दबाब भी हो सकता है ध्यान रहे विहिप के जिला महामंत्री बुलचंदानी की मौजूदगी भी महिलाओं से मारपीट के पहले विडियो में साफ देखी गई है I ......#असलम

#फ़िक्र_ए_मिल्लत के लिए असलम
#BanGauRakshaDal

No comments:

Post a Comment