मुख़्तार, अतीक से नफरत और रामेश्वर से मुहब्बत क्यू है अखिलेश यादव - Hakeem Danish

Monday, 30 January 2017

मुख़्तार, अतीक से नफरत और रामेश्वर से मुहब्बत क्यू है अखिलेश यादव

अतीक अहमद और मुख़्तार अंसारी पर क्रिमनल केस होने के वजह से उन्हें MLA की टिकट ननही देने वाले अखिलेश यादव के पार्टी में एक बहुत ही अमनपसंद विधायक हैं" रामेश्वर यादव"
इन पर 27  केस चल रहे हैं , जिसमे जबरन वसूली, डकैती,मर्डर की कोशिश और 2 मर्डर का केस है।
इनकी गुंडागर्दी का हाल ये है की पिछले दिनों  एटा के वार्ड नम्बर 20 से सपा के ही जिला पंचायत प्रत्याशी  पुष्पेन्द्र यादव को पुलिस अरेस्ट करने गयी तो उनके पिता और रामेश्वर यादव के भाई  जुगेन्द्र यादव ने सीओ  राघवेंद्र सिंह चौहान को गाली  के साथ देख लेने की धमकी तक दी बल्कि यहा तक कहा की चुनाव बित जाने दो फिर तुम्हे छोड़ेंगे नही चाहे हिंदुस्तान में कहि भी रहो।
2007 में विधायक बनने से पहले रामेश्वर यादव पर सिर्फ 4 केस थे  जिसमे सबसे बड़ी धारा 420 की थी।
बाकि  सपा विधायक रहते हुए ही ये 23 केस मेडल के तौर पर रामेश्वर यादव के साथ जुड़े हैं।
इसके साथ ही कुछ और शरीफ और ईमानदार लोगों को टिकट दिया गया है जिसमें  रविदास मेहरोत्रा( 17 केस), महबूब अली(15 केस) और अभय सिंह (18 केस) के साथ सपा में अपनी सेवा दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment