मुसलमानो को ब्रेनवाश करता 'प्रोपेगंडा' ये आपको आपके मजहब से मुर्तद करने की साजिश है... - Hakeem Danish

Tuesday, 17 January 2017

मुसलमानो को ब्रेनवाश करता 'प्रोपेगंडा' ये आपको आपके मजहब से मुर्तद करने की साजिश है...


#प्रोपगेंडा

प्रोपगेंडों की ताकतों ने यह अजीब व गरीब फलसफा ज़हनों(दिमागों) पर मुसल्लत  कर दिया है,कि औरत अगर अपने घर में अपने शौहर और अपने बच्चों के लिए अपने माँ बाप भाइयों बहनो के लिए खानादारी का इंतेजाम करे पकाये खिलाये घर के काम काज करे तो यह कैद व जिल्लत है!! लेकिन वही औरत गैर मर्दों के लिए खाना 

पकाये ,उनके कमरों की सफाई करे ,होटलों , और जहाजों में उसकी मेजबानी करे, दूकानों पर अपनी मुस्कूराहटों से गिरहकों को अपनी तरफ मूतवजजा करे,और ऑफिसों में अपने बॉस के आपने सीनियर्स के नखरे बर्दास्त करे उनके ताने बर्दास्त करे,तो यह आज़ादी है, यह इज्जत है  मॉडल इमेज है, इसी हक लिए औरतों को उकसा कर बाहर लाया जा रहा है घरों से खोखली आज़ादी और गन्दी जहनियत के नाम पर,

इन्ना लिल्लाहे वा इन्ना इलैहे राजिऊन।

No comments:

Post a Comment