हमारे हालात का जिम्मेदार कौन____??? - Hakeem Danish

Wednesday, 18 January 2017

हमारे हालात का जिम्मेदार कौन____???

हमारे हालात और हमारे मसायल हल ना होने के जिम्मेदार हमारे अपने लोग अधिक हैं जो जरा सा ओहदा पॉवर सत्ता की पहुँच होते ही जमीन से जूड़ें मूद्दे भूल जाते हैं भुला देते हैं, और हम आम लोग यह सोचकर बैठे रहते हैं कि आज नहीं कल परसों चौथे दिन हफ़्तों महीनों सालों बाद याद आयेगा मसायल तो हल करेगा या करवायेगा पर ऐसा कुछ होता नहीं और धीरे धीरे चुनाव आजाता है फिर वादों इरादों का दौर चलता है हम भूल कर सब फिर से उम्मीदों का पिटारा बांध कर उसे ही जिम्मेदारी सौंप देते हैं जो पिछले 5 सालों में हमारे साथ नमक हरामी किये रहते है इसी तरह मसायल पर मसायल इकट्ठा होते गए और आज 70 सालों में मसायल  का अम्बार लग गया और हल कुछ ना हुआ। और यही हमारे अपने लोग ऊपर बैठकर मजे करते है हमारा मजाक उड़ाते हैं मसायल वहीँ का वहीँ पड़ा रहता है।
#NoJustice4Minorities
#WakeUpForHumanity
Fikr-e Millat

No comments:

Post a Comment