मेरी आँखों में बार बार आंसू आ रहे थे, और ये कह रहे थे कि क्या इस देश में पढ़ने का और स्कूल जाने का अधिकार सिर्फ धनाढ्य लोगो के बच्चों को ही है... क्योंकि देशभक्ति का जज़्बा तो इनमे अधिक होता है...
इस देश की प्रगति की बातें करने वाले लोग देश के अंदर इस नजारे से अवगत जरूर होंगे....
ये सिर्फ किसी एक जगह कक मन्ज़र नहीं है...ये हर जगह होता आ रहा है, गरीबो के साथ इस देश का हर नागरिक भले ही सहानुभूति दर्शाता हो लेकिन लेकिन हर नागरिक सिफ दिखावे के लिए ये सब करता है वास्तव में गरीब की मदद के लिए बहुत कम लोग आते हैं....
इस छोटे से वीडियो क्लिप को देखकर मेरी आँखों से कई बार आंसू निकले इसलिए सोचा आप लोगो तक ये वीडियो पहुँचाया जाए....
गरीब बच्चों के शिक्षा का सोचिये उन्हें पढ़ने के मौके दीजिये, क्योंकि शिक्षा इस देश के प्रत्येक बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार है...
Bas yaar aankh se aansu aa gayaa ab futfut kar rulaegaa qya
ReplyDeleteBas yaar aankh se aansu aa gayaa ab futfut kar rulaegaa qya
ReplyDelete