हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा 'लिंडसे लोहान' ने किया इस्लाम क़ुबूल... दुनिया भर के लोग कर रहे हैं स्वागत... - Hakeem Danish

Sunday, 29 January 2017

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा 'लिंडसे लोहान' ने किया इस्लाम क़ुबूल... दुनिया भर के लोग कर रहे हैं स्वागत...




हालाँकि ये खबर इस साल के शुरू होने के साथ ही अफवाहों में बदल गयी है... 


सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे आ रही हैं कि हालिवुड की जानीं मानी अदाकारा 'लिंडसे लोहान' ने इस्लाम क़ुबूल कर लिया है....


 हालाँकि खुद लिंडसे लोहान ने इस खबर की पुस्टि नहीं की लेकिन उनके दिनचर्या में आये बदलाव और सोशल मीडिया पर एक्टिविटी से साफ़ ज़ाहिर है कि वो इस्लाम कुबूल कर चुकी है...



सबसे पहले उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमे वो हाथ में कुरआन पकड़े हुए हैं...
इस खबर के वायरल होते ही व्हे भयंकर सोशल परहरो का सामना करना पडा... किसी ने उन्हें पिछले वर्ष कुरआन की एक कॉपी दी थी तो सारी मीडिया में खलबली मच गयी थी....

तबसे ही उन्होंने कुरआन सीखने के लिए जिज्ञासावश अरेबिक भी सीखी...

 दुनिया भर के लोग उनके इस्लाम में दाखिल होने पर स्वागत कर रहे है....
डेल मेल नमक विश्व प्रिसिद्ध वेबसाइट ने कुरआन वाली तस्वीर के हवाले से लिखा है




"उन्होंने खुलासा करते हुए कहा था कि - वो अपनी बौद्धिक जिज्ञासा और आध्यात्मिक प्रकर्ति को संतुष्ट करने के लिए धर्म का अध्ययन कर रही हैं..."

आगे उन्होंने ये भी कहा है की वो इस्लाम अपनाने के बारे में सोच रही हैं इसलिए कुरआन पढ़ रही हैं...

5.7 मिलियन फॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने सारे फोटो हटा लिए है ---

उसके बाद अपने ट्विट्टर अकाउंट के BIO में लिखा-अलैकुम  सलाम" 

इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी तस्वीरें हटा ली हैं....

इसके बाद दुनिया भर से बधाई संदेशों का ताँता लगा हुआ है...लोग तरह तरह के स्टेटस में उनका इस्लाम में स्वागत कर रहे हैं---



typing....



No comments:

Post a Comment