मुसलमानो को भाजपा का डर दिखाकर जीतते है और फिर भाजपा से भी बदतर सुलूक करते हैं- Team25 - Hakeem Danish

Saturday, 14 January 2017

मुसलमानो को भाजपा का डर दिखाकर जीतते है और फिर भाजपा से भी बदतर सुलूक करते हैं- Team25




.      यह सपा की कौन सी सियासत है और किस शतरंज का खुद को महान खिलाड़ी मुलायम & कम्पनी समझती है
अखिलेश यादव की पार्टी ने पिछले विधानसभा विधान सभा चुनाव के मेनोफेस्टो में ऐलान किया था कि हमारा मकसद मुसलमानों को तरक्की की राह पर लाना है

हमारी पार्टी 18%रिजर्वेशन देगी
हमारी पार्टि मुस्लिमों को स्कूल कॉलेज देगी
हमारी पार्टि मुसलमानों स्वास्थ्य लाभ का इंतेजाम करेगी
हमारी पार्टि बेगूंनाह मूस्लिम युवकों को रिहा करायेगी
हमारी पार्टि मुसलमानों के फर्जी मुकदमे हटवायेगी 
हमारी पार्टि मुसलमानों की हर संभव मदद करेगी।

किया क्या मुजफ्फरनगर दँगा होता रहा सरकार सोती रही
किया क्या बिजनौर  गोली चलती रही सरकार सोती रही
किया क्या ख़ालिद मुजाहिद की हत्या हो सरकार मौन
किया क्या जामियां की जमीन वाला केस  हारने के सपा सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी चंद बीघा जमीन कब्रिस्तान को देकर दिल्ली में धोखा कीया जमीन का मालिकाना हक आज भी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के पास है जो कभी भी मुर्दे उखाड़ने का आदेश ला सकती है।
8साल 9माह बाद रिहा हुए मूस्लिम नवजवान को सपा सरकार ने फिर जेल भेजवा दिया और अब भी सिक्युलर है सपा।

लेख #Team25 के सौजन्य से 

No comments:

Post a Comment