भगवा आतंकियों के पकड़े जाने पर बोखलाए ABVP छात्रों की गुंडागर्दी , JNU में कश्मीरी छात्र को पीटा - Hakeem Danish

Friday, 10 February 2017

भगवा आतंकियों के पकड़े जाने पर बोखलाए ABVP छात्रों की गुंडागर्दी , JNU में कश्मीरी छात्र को पीटा


11 आतंकवादी के पकड़े जाने पे घिरी बीजेपी ने बचाव के लिए अपने #abvp के गुर्गे से jnu में #कश्मीरी छात्र asif iqbal पे हमला कर दिया जिस कारण aiims में उपचार के लिए ले जाया गया , इसका मकसद है के संघी #आतंकवाद के मुद्दे से ध्यान भटकाया जाए , बाकि सभी दल की चुप्पी और tokenism के अलावा मध्यप्रदेश वाला मुद्दा इशू नही बना लेकिन इसपे काफी क्रांति होने का अंदेशा है । जबके मेरे अनुसार 11 संघी आतंकी का मामला ज्यादा बड़ा है देश के लिए ।

इससे संघी के नंगे होने का खतरा है और मुस्लिम के खिलाफ नफरती प्रचार पे लगाम भी लगेगा जो के ना संघ चाहता है ना ही शातिर ब्राह्मणवादी वामपंथी और कांग्रेसी।

बड़े मुद्दे पे ध्यान रखे ,बराए मेहेरबानी , ब्राह्मणवादी चाल में ना फसे । बाकि मीडिया , सोशल मीडिया में पूरा प्लाटून इस घटना जो के 11 आतंकी के तुलना में काफी छोटी है पे खूब क्रांति करेगी । बाद में बीजेपी इसको मुस्लिम तुस्टिकरण और ना जाने क्या क्या कह के खुद को जस्टिफाई भी कर लेगी , या अगर बदनामी भी होगी तो थोड़ी बहुत क्यूके कॉलेज यूनिवर्सिटी में कई बार ऐसी घटनाये हो जाती है ।

#ISIAgentBJP

पूरी खबर सरफ़राज़ कटिहारि द्वारा... जल्द अपडेट की जायेगी...

No comments:

Post a Comment