तारेक फतह की ट्विटर पर जमकर उधेड़ी गयी बखिया, हैशटैग #BanFatahKaFatwa ने किया टॉप पर ट्रेंड - Hakeem Danish

Tuesday, 14 February 2017

तारेक फतह की ट्विटर पर जमकर उधेड़ी गयी बखिया, हैशटैग #BanFatahKaFatwa ने किया टॉप पर ट्रेंड


पाकिस्तान से देश निकाला झेल रहे तारिक फतह के जी न्यूज पर चल रहे शो के खिलाफ ट्विटर पर भारी विरोध हो रहा है और #BanFatahKaFatwa टाप पर ट्रेंड कर गया है.




गौरतलब है कि जी न्यूज पर चलने वाले इस शो में मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैलाने और मुसलमानों के अंदर अंतर्विरोध पैदा करपज़क्सक्सलक
वपरर11ने की कोशिश का आरोप लगता रहा है. इस शो को तारिक फहतह होस्ट करते हैं. तारिक फतह पाकिस्तानी मूल के लेखक हैं जिन्हें उस देश से निकाल बाहर किया गया है.
पढ़ें- दारूबाज तारिक फतह को चाहिए 16 साल की लड़की ट्विटर पर 13 फरवरी को मुफ्ती यासिर ने

अपने सहयोगियों से अपील की थी कि वे ट्विटर पर इसके खिलाफ अभियान छेड़ दें. इसके बाद लोगों ने फतह के फतवा के खिलाफ ट्विटर पर अभिान शुरू कर दिया.
तारिक फतह एक विवादस्पद स्कालर के रूप में पिछले कुछ महीनों में भारत में उभरे हैं. वह पाकिस्तानी मूल के हैं जहां से उन्हें देशबदर किया जा चुका है. कथित राष्ट्रवाद की दुहाई देने वाले चैनल साम्प्रदायिक प्रवृत्ति के न्यूज चैनल ने उन्हें ‘फतह का फतवा’ कार्यक्रम इन दिनों पेश करवा रहा है।


No comments:

Post a Comment