हनन अल सलीमि बनीं ओमान पुलिस के सबसे बड़े पोस्ट की मालिक - Hakeem Danish

Sunday, 12 February 2017

हनन अल सलीमि बनीं ओमान पुलिस के सबसे बड़े पोस्ट की मालिक


दुबई. ओमान पुलिस में पहली बार एक शीर्ष पद पर महिला की
नियुक्ति की गई है. लेफ्टिनेंट कर्नल हनन अल सलीमी को
पुलिस बचाव एवं राहत विभाग का निदेशक बनाया गया है.
गल्फ न्यूज ने सलीमी के हवाले से बताया, 'मैं इस पद पर
नियुक्ति पाकर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.
यह ओमान पुलिस की विश्वसनीयता को दर्शाता है. पुलिस
की महिला कर्मी अपने पुरुष साथियों के साथ कंधे से कंधा
मिलाकर काम कर सकती हैं. ओमान की महिलाएं बेहद
मेहनती और महत्वाकांक्षी होती हैं. वे देश के कई अहम पदों पर
तैनाती पा चुकी हैं.'
इस साल जनवरी में रॉयल ओमान पुलिस ने पहली बार एक
पुलिस स्टेशन के प्रमुख के तौर पर महिला अधिकारी की
नियुक्ति की थी. लेफ्टिनेंट कर्नल शेखा बिंत अशौर अल
हमबासिया को राजधानी मस्कट के वतायह पुलिस स्टेशन
का नया प्रमुख बनाया गया है.

No comments:

Post a Comment