जब एक कश्मीरी मुस्लिम ने अपनी आँख दान करने का ऐलान किया - Hakeem Danish

Sunday, 26 March 2017

जब एक कश्मीरी मुस्लिम ने अपनी आँख दान करने का ऐलान किया

पिछले साल गर्मी में जब सेना और कश्मीरी में विवाद बढ़ गया था और सेना के तरफ से लगातार चलाये जा रहे पैलेट गन में सैकड़ो लोगों ने अपनी आँखे गवा दी थी। उसी वक़्त कश्मीर के एक इलाके से ऐसी खबर आई जिसने सबके दिल को छु लिया।
इस्लामाबाद जिले के आनंग नानील गांव के अली मोहम्मद सोफी पिता अब्दुल सत्तार सोफी(50) ने ऐलान किया की अगर पैलेट गन से अपनी आँख गंवाने वाले सख्श को आँख की जरूरत है तो वो अपना एक आँख देने को तय्यार हैं।
सोफी को तिन बच्चे जिसमे दो लड़के और एक लड़की है। लड़के ड्राईवर हैं। सोफी कहते हैं  मुझे नही मालूम ये मुमकिन है या नही पर मैं  अपने अल्लाह swt को खुश करने के लिए अपनी आँख डोनेट करना चाहता हु।
पिछले साल 2016 में सोफी ने अख़बार में बकायदा  इश्तिहार भी छपवाया की कोई भी जरूरतमंद उनसे सम्पर्क कर सकता है

No comments:

Post a Comment