सोने की सीढ़ियों से उतरकर इंडोनेशिया पहुंचे सऊदी किंग - Hakeem Danish

Wednesday 1 March 2017

सोने की सीढ़ियों से उतरकर इंडोनेशिया पहुंचे सऊदी किंग

सऊदी अरब के किंग सलमान बुधवार को इंडोनेशिया पहुंच गए.
खास बात ये कि सलमान 450 टन से ज्यादा सामान के साथ
यहां पहुंचे. सुल्तान के सामान में दो मर्सिडीज-बेंज लिमज़ीन
और दो स्वचालित सीढ़ियां भी शामिल हैं. इससे भी खास ये
कि किंग सलमान जिस प्लेन से इंडोनेशिया पहुंचे उसकी
सीढ़ियां सोने से जड़ी हुईं हैं.
1000 लोगों का काफिला
किंग सलमान का काफिला दो-चार बारात जितना है. इसमें
1000 लोग शामिल हैं. काफिले में 10 मंत्री और कई शहजादे
भी शामिल हैं. सामान के लिए एयरफ्रेट कंपनी पीटी जासा
अंग्कासा सेमेस्टा को खासतौर पर कार्गो की जिम्मेदारी
सौंपी गई है. कंपनी ने इस काम के लिए 572 लोगों को
लगाया है. पिछले 50 सालों में यह पहला मौका होगा जब
सऊदी का कोई सुल्तान इंडोनेशिया पहुंचा है.
मस्जिद में खास टॉयलेट
किंग सलमान रविवार को एक महीने के एशिया दौरे पर
रवाना हुए थे. वह इंडोनेशिया में नौ दिन रहेंगे. इसके लिए
राजधानी जकार्ता में उनके लिए शाही तैयारियां की गईं.
किंग सलमान के लिए यहां की मस्जिद में वीआईपी रूम
बनाया गया है. मस्जिद के अंदर उनके लिए वीआईपी टॉयलेट
भी बनाया गया.
किंग का शाही अंदाज
81 साल के किंग सलमान जहां भी जाते हैं उनके जलवे बरकरार
रहते हैं. साल 2015 में किंग सलमान जब वॉशिंगटन पहुंचे, तब
उन्होंने जॉर्जटाउन के फोर सीजन्स होटेल के सभी 222 कमरों
को बुक करा लिया. 2015 में ही जब सुल्तान छुट्टियां
बिताने के लिए फ्रांस पहुंचे, तो करीब 1,000 लोगों का
काफिला भी उनके साथ था. खास बात ये कि सुल्तान जिस
विला में ठहरे थे, उसके सामने वाले सार्वजनिक समुद्र तट को
ही बंद करा दिया गया था.

No comments:

Post a Comment