Forbes की 100 ताक़तवर औरतों में 6 मुस्लिम औरतें - Hakeem Danish

Monday 8 May 2017

Forbes की 100 ताक़तवर औरतों में 6 मुस्लिम औरतें

Image may contain: 1 person, screen, hat, close-up and indoor


क्या आप जानते हैं कि मशहूर मैगज़ीन Forbes ने 2016 में अपनी '13th annual World’s 100 Most Powerful Women' की लिस्ट जारी की थी उन 100 शक्तिशाली औरतों में 6 मुस्लिम औरतों ने अपनी बा-वक़ार मौजूदगी दर्ज कराई थी ?
और ख़ुशी की बात यह है कि फोर्ब्स के अनुसार 2005 के मुक़ाबले ताक़तवर महिला मुस्लिम लीडर्स की तादाद 2016 तक दोगुनी हो गयी है !

1. इन 100 ताक़तवर मुस्लिम औरतों में 36 वां नंबर बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना वाजेद का है, इसे पिछली बार उनकी रैंकिंग 59 वीं थी !






















2. 43 वे नंबर पर हैं UAE की सहिष्णुता मंत्रालय की पहली महिला राज्य मंत्री (Minster of State for Tolerance) शेखा लुबना अल क़सीमी !


Image may contain: 1 person, close-up and text







3. 65 वे नंबर पर हैं सऊदी अरब की बिजनेस वुमन लुबना एस ओलायन, लुबना सऊदी अरब स्थित ओलायन ग्रुप की चीफ हैं,
टाइम पत्रिका ने भी इन्हे 2005 में दुनिय की ताक़तवर मुस्लिम औरतों में शामिल किया था !

Image may contain: 1 person

4. 91 नंबर पर हैं दुबई की बिजनेस वुमन और Easa Saled Al Gurg Group की मैनेजिंग डायरेक्टर रज़ा ईसा अल गुर्ग, वो अरब महिलाओं की आत्म निर्भरता और सशक्तिकरण के लिए जानी जाती हैं, पिछले साल उनकी रैंक 97 वीं थी !

Image may contain: 1 person, screen, hat, close-up and indoor

5. 96 नंबर पर हैं मॉरीशस की पहली मुस्लिम महिला प्रधान मंत्री और विश्व विख्यात साइंटिस्ट अमीना गरीब फाकिम !

Image may contain: 1 person
6. 37 वे नंबर पर हैं इंडोनेशिया की सिरि मुलयानी इंद्रावती जो कि 1 जून 2010 से 27 जुलाई 2016 तक वर्ल्ड बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुकी हैं, और इसके साथ साथ उन्होंने इंडोनेशिया में फाइनेंस मिनिस्टर भी रही हैं !
Image may contain: 1 person, standing and text


source :-

No comments:

Post a Comment