आज बंगाल के पुरबा मेदानीपुर सदर तमलुक कागेछिया गाँव मे AIMIM कार्यकर्ताओं ने किया प्रशासन के विरोध में रैली
जिसमें मोजूद रहे
अनवर हसन पासा अबु कासिम डॉक्टर अफताब आलम डॉक्टर रफीक मुरशीद भाई
रिजवान बागी रुस्तम खान और MIM के सैकड़ों कार्यकर्ता
4.6.2017 को इसमाइल नाम के 11 वर्षीय मुस्लिम बच्चे को कुछ लोगों ने मिलकर चोरी के इंजाम में उसका हाथ और लिंक काट दिए थे क्लब में ले जाकर और उस बच्चे का लास गायब कर दिया गया है उसी के विरोध में Aimim के सीनियर लीडर अनवर हसन पास प्रशासन से रिक्वेस्ट किये थे 24 घंटे के अंदर कातिलों को पकड़ा जाए और उनको कड़ी से कड़ी दंड दिया जाए नहीं तो हम पूरे बंगाल में आंदोलन करेंगे
लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ प्रशासन खामोश है जनता आवाज लगा रही है सरकार बहरी हो चुकी है आज उसी के विरोध में एक रैली निकाला गया प्रशासन की तरफ से जवाब मिला है 3 दिन के अंदर हर हाल में गिरफ्तार कातिलों को किया जाएगा
अनवर हशन पाशा ने कहा है अगर गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो मजलिस के कार्यकरता 3 दिन बाद फिर से भारी तादात में आंदोलन करेंगे अब की बार करीब 100000 लोगों के साथ में
आंदोलन किया जाएगा अनवर हसन पापा और मजलिस के कार्यकर्ताओं के कयादत में

No comments:
Post a Comment