दूध वाली चाय को खाली पेट पीने से होती है यह 3 गंभीर बीमारियाँ - Hakeem Danish

Monday 19 February 2018

दूध वाली चाय को खाली पेट पीने से होती है यह 3 गंभीर बीमारियाँ


Third party image reference

नमस्कार दोस्तों आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं खाली पेट दूध वाली चाय पीने से होने वाले नुकसानों के बारे में वैसे तो चाहे पुरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे संसार में ही पी जाती है और संसार के हर व्यक्ति की शुरुआत दिन की चाय से ही होती है और भारत में तो नाश्ते के रूप में सुबह चाय जरूर पीते हैं, पर आपको बता दें यह एक बुरी आदत है यह हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है आपको बता दें चाय में टैनिन वे कैफीन होता है जो शरीर में उर्जा भर देता है, आइए जानते हैं चाय के बारे मे विस्तार से
दूध वाली चाय पीने के नुकसान:- शोध के अनुसार पाया गया कि जो लोग खाली पेट दूध वाली चाय पीते हैं उन्हें थकान का अहसास अधिक होता है और चाय में दूध मिलाने से एंटीऑक्सीडेंट का असर खत्म हो जाता है|

चाय के साथ बिस्‍कुट खाने से क्‍या होता है :- चाय के साथ बिस्किट या नमकीन खाने से पेट द्वारा चाय अच्छे से पचा ली जाती है और चाय के साथ नमकीन वे मीठा खाने से शरीर को सोडियम की प्राप्ति हो जाती है जिससे अल्सर होने का खतरा नहीं होता है|

चाय से कैंसर का खतरा बढ़ता है:-
आपको बता दें जो लोग दिन में चार से पांच कप चाय पीते हैं उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा होता है कई शोधो मे यह दावा किया गया है कि चाय पीने से कैंसर का खतरा नहीं होता है|

चाय पीने से के गंभीर रोग हो सकते हैं जैसे कि अल्सर, कैंसर, एसिडिटी इत्यादि, यदि आप भी चाय पीते हैं और आप भी किसी समस्या से परेशान होते हैं तो आप हमें कमेंट कर जरूर बताएं हम आपके कमेंट का इंतजार करेंगे और यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे लाइक करें शेयर करें चैनल को फॉलो जरूर करें|

No comments:

Post a Comment