आखिर क्यों रोतें हैं कुत्तें रात को वजह जानकर हैरान रह जाएँगे आप - Hakeem Danish

Wednesday 14 February 2018

आखिर क्यों रोतें हैं कुत्तें रात को वजह जानकर हैरान रह जाएँगे आप



आज हम आपको एक ऐसी विचित्र बात बताने जा रहें हैं.जिसे आप सब काफी अच्छी तरह से जानतें हैं.और इस बात के कई सारे मतलब भी निकाल देते हैं.जो बिल्कुल ही गलत होता है.चलिए अब हम आपको उस के बारे में बतातें हैं.दरअसल हम बात कर रहें हैं.आखिर कुत्तें रात को क्यों रोतें हैं.क्या है इनके रोने के पीछे का राज.आज हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताएंगे आखिर कुत्तें रात को क्यों रोतें हैं.


सबसे पहले हम आपको बता दें कुत्तें भेड़िया की प्रजाति से ताल्लुक रखते हैं.तो कुत्ते भी भेड़ियों की तरह व्यहवार करते हैं.सच तो यह है कुत्ते रात को रोतें नहीं हैं.इस घटना को सन्देश पहुचाना कहते हैं.विज्ञान की भाषा में इस घटना को हाऊल करना कहते हैं.जब भी कुत्तों को अपनी कोई बात दुसरे कुत्तों को पहुचना होता हैं तो वह इसी प्रकार से हाऊल कर के अपनी बात दुसरे कुत्तों तक पहुचाते हैं.आइए जानतें है आखिर कुत्ते हाऊल क्यों करतें हैं.

अधिकतर कुत्ते छिड़ कर या गुस्से में हाऊल करते हैं.इसका यह मतलब नहीं है वह किसी को कटना चाहते हैं.

कुत्तों को तेज आवाज यह शोर सरबा फटाके फूटना जैसी बात उनको अच्छी नहीं लगती है जिससे कुत्ते हाऊल करने लगते हैं.

कुत्तों को अगर चोट लग जाए या किसी चीज से डर जाएँ तो वह हाऊल करते हैं

No comments:

Post a Comment