मुसलमान व अन्य कुछ लोग सुअर का मांस क्यों नहीं खाते, ये है वजह - Hakeem Danish

Friday 16 February 2018

मुसलमान व अन्य कुछ लोग सुअर का मांस क्यों नहीं खाते, ये है वजह


INSTANT SOLUTIONS: नमस्कार दोस्तों आप सभी का इंस्टेंट सोलूशन्स पर स्वागत है l क्या आप जानते है l मुसलमान सूअर का मांस क्यों नहीं खाते दोस्तों मुसलमानो में सूअर का मांस खाना हराम है l बिबल ने भी सूअर का मांस खाने के लिए मना किया है l अल्लाह तआला का यह कथन है कि सूअर का मांस खाना निश्चित रूप से अशुद्ध और अपवित्र है l इसके अलावा सूअर का मांस खाने से कई तरह की बीमारिया हो जाती है, आओ जाने विस्तार में l


सूअर एक ऐसा जानवर है जिसे पसीना नहीं आता, क्योंकि सूअर के शरीर में पसीने की ग्रंथिया नहीं होती है सूअर के शरीर से पसीना ना निकलने की वजह से वो विषैला हो जाता है l जिस वजह से सूअर अक्सर गन्दी नाली या फिर मिटटी पर लेटे रहते है l सूअर इतना विषैला होता है की, यदि आप उसे मारने के लिए किसी भी प्रकार के विष का इस्तेमाल करते है तो, उसका उसपर कोई असर नहीं होता क्योंकि सूअर की शरीर उस जहर से ज्यादा विषैली होती है l


यदि कोई व्यव्क्ति सुवर का मांस खाता है l तो बहुत जल्दी पच जाता है, सूअर के शरीर में विषैले पदार्थ होने की वजह से वो जल्दी पचता है और इसका बुरा प्रभाव हमारे लिवर पड़ता है l जिस वजह से हार्ट अटैक आने की संभावना अधिक हो जाती है l

तो आप लोग समझ गए होंगे की मुसलमान और अन्य लोग सूअर के मांस का सेवन क्यों नहीं करते है


l यदि आप हमसे सहमत है, तो कमेंट बॉक्स में दे अपनी राय l इस तरह की स्वास्थ से सम्बंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमें फॉलो करे और लाइक करना ना भूले l

No comments:

Post a Comment