खूब बिक रहा हैं दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर, कम कीमत में हैं ज्यादा फीचर्स - Hakeem Danish

Thursday 20 December 2018

खूब बिक रहा हैं दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर, कम कीमत में हैं ज्यादा फीचर्स


इसी साल मार्च महीने में 'एलाईट ग्रुप कम्प्यूटर सिस्टम्स' (ईसीएस) ने दुनिया का सबसे छोटा पीसी भारत में पेश किया था। इसका नाम 'लीवा क्यू' रखा गया हैं। इस मिनीं पीसी की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि, इसे आसानी से पॉकेट में रखा जा सकता हैं।


Third party image reference
दुनिया के सबसे छोटे विन्डोज आधारित मिनी पीसी 'लीवा क्यू' को आधुनिक इंटेल अपोलो लेक एसओसी प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी ईएमएमसी स्टोरेज और एचडीएमआई 2.0 से लैस किया गया हैं। यह लीवा उत्पादों की नई सीरीज 4के कन्टेन्ट प्लेबैक को सपोर्ट करती हैं।


Third party image reference
लीवा क्यू मिनी पीसी में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल नेटवर्क विकल्प, स्टैण्डर्ड आरजे 45 लैन कनेक्टर, 802.11एसी+, ब्लूटुथ 4.1 वायरलैस कनेक्शन जेसे फीचर्स को शामिल किया हैं। स्टोरेज के लिए इसमें 128 जीबी तक सपोर्टेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लाट दिया गया हैं।


Third party image reference
यह पीसी मात्र 70 गुणा 31.4 एमएम साईज और 260 ग्राम वजन का हैं। मानिटर के रिमोट से सिस्टम ऑन या ऑफ करा जा सकता है। लीवा क्यू पीसी के 4 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत विंडो 10 के साथ 15,500 रुपए और 4 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज बिना ओएस वाले की कीमत 13,500 रुपए।

No comments:

Post a Comment