उत्तर प्रदेश के एटा जिले में स्कूल बस के ट्रक से टकराने पर 25 बच्चों की दर्दनाक मौत 40 घायल - Hakeem Danish

Wednesday, 18 January 2017

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में स्कूल बस के ट्रक से टकराने पर 25 बच्चों की दर्दनाक मौत 40 घायल


Shahnawaz Ansari-
      उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एटा के अलीगंज इलाके में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हुई है। हादसे में अब तक 25 स्कूली बच्चों के मरने की खबर सामने आ रही है, जबकि 40 बच्चों के घायल होने की खबर है।

हादसा स्कूल बस और ट्रक में टक्कर होने से हुआ। जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आपको बता दें कि ट्रक बालू से भरा था।

बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है। बस में 50-60 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों से भरी यह बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई। खबर के मुताबिक सरकारी अस्पताल में 20-25 बच्चे भर्ती हैं। कुछ बच्चों को उनके अभिभावक इलाज के लिए अपने साथ किसी दूसरे अस्पताल ले गए हैं। कुछ घायलों को आगरा और अलीगढ़ भेजा जा रहा है।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जताया दुख

No comments:

Post a Comment