एक कश्मीरी लड़के ने खोला इस्लामिक रेडियो चैनल, कहा देंगे इस्लाम की शिक्षा - Hakeem Danish

Saturday, 18 February 2017

एक कश्मीरी लड़के ने खोला इस्लामिक रेडियो चैनल, कहा देंगे इस्लाम की शिक्षा

श्री नगर: मुहम्मद आमिर मंजूर(26) ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हलाल एंटरटेनमेंट के नाम से एक इस्लामी रेडियो प्रोग्राम शुरू किया है और ये प्रोग्राम शुरू करने का मकसद बताते हुए आमिर कहते हैं की मैं लोगों के दिल में इस्लाम के लिए बैठी हुयी गलतफहमी दूर करना चाहता हु साथ ही घाटी के बच्चों को बन्दुक न उठाने के लिए भी प्रेरित करेंगे क्योंकि इस्लाम हिंसा नही सिखाता।
कश्मीर यूनिवर्सिटी में MA कर रहे आमिर बताते हैं की इस चैनल के जरिये इस्लामी तालीम भी लोगों तक पहुंचाई जायेगी जैसे देर से शादी, दूसरी शादी,तलाक, दहेज के लिए हत्या और भी बहुत से सामाजिक मसलों पर बात करेंगे।
आमिर कहते हैं की हमने 2016 में ही प्लान बनाया था और sout al islam के नाम से एक संस्था बनाकर पैसे भी इकट्ठे कर लिए थे तभी बुरहान वानी मारा गया और कश्मीर फिर से जलने लगा। अब चूँकि माहौल कुछ नार्मल हो गया था तो अब चैनल शुरू कर रहे हैं।
आगे के प्लान के बारे में बात करते हुए आमिर कहते हैं की अगर चैनल चला और लोगों ने इसे पसंद किया तो हम एक टीवी चैनल भी खोलेंगे और सामाजिक कामों के लिए हॉस्पिटल भी खोलेंगे ताकि कमजोर तबका उससे फायदा उठा सके।

2 comments: