नबी ए करीम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की कुछ जानकारियां । - Hakeem Danish

Friday 9 February 2018

नबी ए करीम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की कुछ जानकारियां ।


नबी ए करीम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की
 कुछ जानकारियां ।
.
1- आप नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने एक हज 4 उमरे
 किये.

2- आपने जिंदगी के 53 साल मक्के मे और 10 साल मदीने मे गुज़ारे.

3- आपके तीन बेटे थे।
1 हज़रत कासिम 2 हज़रत इब्राहिम 3 हज़रत ताहिर है.

4- आपके दांत मुबारक जंगे ओहद मे शहीद हुवे.

5- आपकी वफ़ात हुई तो गुस्ल हज़रत अली रज़िअल्लाहु तआला अन्हु ने किया.

6- आपकी कब्र ए मुबारक हज़रत रबि रज़िअल्लाहु तआला
 अन्हु ने खोदी.

7- आपने बताया की ये दुनिया मोमिन के लिए कैद खाना और काफ़िर के लिए जन्नत है.

8- आपने फ़रमाया की गरीबो को खाना खिलाओ ओर हर मोमिन को सलाम करो, चाहे आप
 उन्हें जानते ना हो तब भी.

9- आपने फ़रमाया की कोई भी मुसलमान किसी भी मोमिन भाई से तीन दिन से जादा नाराज नही रह सकता अगर नाराज रहेगा तो जायज नही होगा.

10- आपने फरमाया की जब कोई जवान मोमिन तौबा करता है उसके लिए मस्क से लेकर मगरिब तक के सारे अज़ाब 40 दिन के लिए हटा दिए जाते है.
 .
11- आपने फ़रमाया सदका बुराई के 70 दरवाजे बन्द कर देता है.

12- आपने फरमाया की मेरी आखो की ठंडक नमाज़ है .

13- आपने फरमाया की में इल्म का शहर हु और हज़रत अबू बकर सिद्दीक इसकी बुनियाद है l
हज़रत उमर फारुख आज़म इसकी दीवार है, हज़रत उस्मान गनी इसकी छत है और हज़रत अली इसका दरवाज़ा है.

14- आपके मोजिजात । आपका साया कभी जमीन मे नही पड़ता था.

15- आपके बदन ए मुबारक पे कभी मख्खी नही बैठती थी.

16- आपको कभी उबासी नही आई.

17- आप जैसे आगे देखते थे वैसे ही पीछे से देखते थे.

18- आप जब भी किसी जानवर पर सवार हुवे वो जानवर कभी बिदत कर नही भागा.

19- आपके पसीने मुबारक से खुशबू आती थी.

20- आप अगर जिस पानी मे लुवाबे देहन डाल देते तो वो पानी मिठा हो जाता.
 .
21- आपने फ़रमाया की रोशन होगा उसका चेहरा जो हदीस सुन कर दुसरो तक पहुचाऐ.

ये है हमारे प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु तआला
 अलैहि वसल्लम की कुछ जानकारियां अगर नबी से मोहब्बत
 है तो ये बाते हर मोमीन तक पहुचाए।।।

‪#‎सब_जरूर_शेयर_करें
एक कब्रिस्तान के बाहर लिखा था -

"सैकड़ों दफन है यहाँ, जो सोचते थे के दुनिया उनके बिना नहीं चल


सकती !"💐 1क़ब्र की तख्ती पर क्या खूब लिखा था

पढ़ ले " फ़ातिहा " खुदा के " वास्ते "
कल तू भी होगा " मजबूर " इस दुआ के " वास्ते

हज़रत लुकमान की अपने बेटे को नसीहत
!!!!! ऐ । बेटे !!!!
किसी औरत के पीछे चले जाने के
बजाय ,किसी शेर के पीछे चले जाना बेहतर
है ,
इसलिये कि शेर पलट आया तो जान
चली जायेगी ,
औरत पलट आयी तो ईमान चला जायेगा
  " | कुरान मज़ीद में अल्लाह
       ता'अला फरमाता है, | „

  ● " ए बन्दे कभी रात को तेरी
       आँख खुले? और तू सो जाए
       तो तूने मुझसे बेवफाई की।
                 और
      अगर तेरी आँख खुले और तुने
      वजू बनाया और मेरी इबादत
      की और मुझसे कुछ माँगा ओर
      मेने कुबूल न किया तो मेने
      तुझसे बेवफाई की।
      ओर में एसा हरगीज नहीं
      करता। "●
                         ~ सुरह मुल्क

● - इस्लाम की बात जानते हुए भी छुपाने वाला आदमी सबसे बडा बखील है।

No comments:

Post a Comment